पिथौरागढ़,HamariChoupal,21,05,2022
बलुवाकोट में दहेज के लिए एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति समेत परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चार अप्रैल को बलुवाकोट निवासी लक्ष्मी एकाएक घर से लापता हो गई। चार दिन बाद झूलाघाट स्थित काली नदी के किनारे महिला का शव बरामद हुआ। मृतक महिला की माता मोती देवी ने चार मई को बलुवाकोट थाने पहुंचकर तहरीर दी कि बेटी के ससुराली बार-बार दहेज में मोटर साइकिल की मांग कर उसका उत्पीड़न करते थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने मामले की जांच करने की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति नरेंद्र सिंह, ससुर शेर सिंह व खीम सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 498ए, 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते रोज थानाध्यक्ष अशोक धनकड़ के नेतृत्व मे पुलिस ने तीनों आरेापियों को गिरफ्तार किया है। टीम में कांस्टेबल, पूरन सिंह, ललित मोहन शामिल रहे।
तीन साल पूर्व हुआ था विवाह
धारचूला। लौल मेतली निवासी मोती देवी ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी का विवाह तीन साल पूर्व हुआ था। 22 अप्रैल 2019 को गागरा निवासी नरेंद्र सिंह के साथ लक्ष्मी विवाह बंधन में बंधी। विवाह के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न करने लगे।