Saturday , November 23 2024
Breaking News

उप चुनाव : चम्पावत में नहीं हो रहा आचार संहिता का पालन

 

चम्पावत,10,05,2022

 

उप चुनाव के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकारी संपत्तियों पर बैनर लगाए गए हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है। चम्पावत विधान सभा में इन दिनों उप चुनाव का शोर है। पूरा प्रशासनिक अमला उप चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए जुटा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच यहां आचार संहिता का पालन नहीं हो पा रहा है। दरअसल यहां सरकारी संपत्तियों में प्रचार सामग्री लगी हुई है।

बिजली, टेलीफोन के खंभों में बड़े बड़े कट आउट लगाए गए हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी संपत्तियों पर भी प्रचार सामग्री लगाई गई है। लेकिन प्रशासनिक अमला इन सबसे बेखबर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का कहना है कि भाजपा आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रही है। इधर आचार संहिता की नोडल अधिकारी और लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट का कहना है कि अब तक आचार संहिता का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया कि सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *