जौनपुर 20,09,2021,Hamari Choupal(आरएनएस)
उत्तर प्रदेश जिसे देश में एक अपराधी और बीमार तथा पिछड़े प्रदेश के रूप में जाना जाता था महज साढ़े चार साल में ही उसी उत्तर प्रदेश की पहचान बदलकर एक उत्तम प्रदेश के रूप में हो गयी है । उक्त बातें प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक इंटर कालेज परिसर में ढाई सौ करोड़ रुपए लागत की सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करने के बाद उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि सरकार विकास योजनाओं में किसी जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं कर रही है लेकिन तुष्टिकरण भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । प्रदेश से भय का वातावरण समाप्त कर सुरक्षा का माहौल बना है । आज प्रदेश से अपराधियों का सफाया हो गया है अपराधी या तो जेल में है या मारे जा रहे है अपराध के बल पर जो सम्पत्ति माफियाओं ने बताया था उन सम्पत्तियों को जब्त कर उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है । भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान के साथ योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने का काम किया है । मुख्यमन्त्री योगी जी ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकारों में आए दिन विशेषकर हिन्दुओ के त्योहारों पर दंगे होते रहे हैं लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि मेरे साढ़े चार सालों के कार्यकाल में समूचे प्रदेश में एक भी दंगे नहीं हुए जबकि मेरे ही कार्यकाल में धारा 370 की समाप्ति , अयोध्या में श्रीराम मन्दिर पर सर्वाेच्च न्यायालय का निर्णय और श्रीराम मन्दिर के भूमि पूजन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए । आपने 2017 में इस क्षेत्र से कमल का फूल खिलने से रोक दिया था जिससे यहाँ के विकास की बात हमारे पास तक नहीं पहुँच पा रही थी मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं यहाँ का भी विकास बिना भेदभाव के करूँगा लेकिन आपसब भी हमसे वादा कीजिए कि 2022 के चुनाव में कमल का फूल खिलाएंगे । प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि मा0 योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार द्वारा किया जा रहा विकास कार्य सबके सामने दिख रहा है उसके विषय में कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि देश मे मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार ने समूचे विश्व मे भारत और उत्तर प्रदेश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है । इसके पूर्व मा0 मुख्यमन्त्री जी ने ढाई सौ करोड़ रुपए के लागत की विकास परियोजनाओं का रिमोट दबाकर शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । जिले के प्रभारी मन्त्री उपेन्द्र तिवारी , राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव , सांसद सीमा द्विवेदी , रमेश चन्द्र मिश्रा , हरेन्द्र सिंह , लीना तिवारी , दिनेश चौधरी , अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा विधायकगण , पुष्पराज सिंह , राम विलास पाल जिलाध्यक्षगण , भाजपा नेता अजय शंकर दुबे , ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू , नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रीती श्रीवास्तव ने किया ।