रुद्रप्रयाग,06,09,2021,Hamari Choupal
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ तीर्थपुरोहित ने आंदोलन को व्यापक रूप देने की तैयारी की है। केदारघाटी के अनेक गांवों में जनसंपर्क कर उनसे जन समर्थन मांगा जा रहा है। अभी तक 64 गांवों से तीर्थपुरोहितों को समर्थन मिलने की बात कही गई है। तीर्थपुरोहितों ने कहा कि 13 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में होने वाले जुलूस-प्रदर्शन में डेढ़ से दो हजार लोग शामिल होंगे। उधर, केदारनाथ में क्रमिक धरना 22वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने केदारघाटी के रामपुर व फाटा सें लोगों से संवाद कर देवस्थानम बोर्ड के विरोध में समर्थन मांगा। कहा कि प्रदेश सरकार ने केदारनाथ सहित चारधाम के हक-हकूकधारियों व तीर्थपुरोहितों से विचार-विमर्श किए देवस्थानम बोर्ड गठित किया है, जो उचित नहीं है। कहा कि बोर्ड में चारधाम से जुड़े लोगों के हकों की अनदेखी की गई है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। इधर, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला व आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक केदारघाटी के 64 गांवों के लोग उन्हें अपना समर्थन दे चुके हैं। बताया कि आगामी 13 सितंबर को देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में प्रस्तावित जुलूस-प्रदर्शन में केदारघाटी से डेढ़ से दो हजार लोगों के शामिल हेाने की उम्मीद है।