21,08,2021,Hamari Choupal
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में आरोपी पाए गए छात्रों को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर आयोग के सचिव संतोष बडोनी को तत्काल पद छोड़ने को कहा, साथ ही इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की, बिष्ट ने कहा कि 2017 में जारी किए गए आवेदन 2021 तक भी परीक्षा में भ्रष्टाचार की भेंट चढी, जिसमें पहाड़ के छात्रों का भविष्य अधर में है, जैसा कि पहले परीक्षा में धांधली के सारे सबूत पाए गए जो हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जिले से थे, उसके बाद आरोपियों पर एस आई टी जांच बैठाई गई, तथा उसके बाद 57 आरोपियों को दोषी पाया गया, लेकिन दोषी पाए जाने के बाद भी 8 आरोपियों को लिखित एवं शारीरिक परीक्षा में नाम आना बहुत बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है, समय समय पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा इसके सचिव पर भी आरोप लगे है, लेकिन वे अभी भी पद पर बने हुए है, जहां एक ओर अन्य राज्यों में राज्य स्तरीय परीक्षाओं को एक नियत समय पर किया जाता है, वही उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में यह घटना इंगित करती है कि विभाग के अधिकारी इसमे पूर्ण रूप से सम्मिलित है, युवा उक्रांद के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्रांद छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि इस घटना में सीबीआई जांच हो तथा घटना में संलिप्त पाए जाने पर आरोपी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो,