Thursday , November 21 2024

नई दिल्ली : राहुल समेत कई नेताओं के बाद अब कांग्रेस का भी अकाउंट लॉक

नई दिल्ली ,12,08,2021,Hamari Choupal

 

 ट्विटर का एक और एक्शन

कांग्रेस ने पार्टी का ट्विटर अकाउंट लॉक होने का दावा किया है। पार्टी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल लॉक हो गया है। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट भी अस्थायी तौर पर बंद होने की खबर आई थी। कांग्रेस ने दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गयी है। इसकी जानकारी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए दी है, साथ ही यह भी कहा है कि पार्टी और उनके नेता इनसे डरने वाले नहीं हैं। माना जा रहा है कि ट्विटर ने नियमों के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की है।

कांग्रेस ने अपने लॉक किए गए ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक पेज पर शेयर किया है और लिखा है- जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे। अगर बलात्कार पीडि़ता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद…सत्यमेव जयते।
इससे पहले कांग्रेस ने बीती देर रात दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है। पार्टी ने कहा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं।

About admin

Check Also

सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

सर्दियों का मौसम आते ही बालों की समस्याएं बढऩे लगती हैं. बाल टूटने, रूखे और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *