11,08,2021,Hamari चौपाल
विकासनगर। सहसपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को सोलह करोड़ से अधिक लागत की दो पेयजल योजनाओं का विधायक सहदेव पुंडीर ने शिलान्यास किया। पेयजल योजना निर्माण होने के बाद करीब छह गांवों की पचास हजार की आबादी को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी। सहसपुर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई। इसका कारण यहां करीब चार दशक पुरानी जर्जर पेयजल योजनाएं हैं। देहरादून शहर से नजदीक होने के कारण यहां साल दर साल बसागत बढ़ती जा रही है। बढ़ती आबादी की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने में चार दशक पुरानी पेयजल योजना सक्षम नहीं हो रही हैं। स्थानीय जनता की परेशानियों को देखते हुए पिछले दो साल में यहां नई पेयजल योजनाओं को स्वीकृति मिली है। कई योजनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
विधायक पुंडीर ने बताया कि बुधवार को जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें कोटड़ा संतौर पेयजल योजना की लागत 1576.72 लाख और सोड़ा पेयजल योजना की लागत 44.54 लाख है। इन योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कोटड़ा, संतौर, नकटपुर, लोअर कोल्हुपानी, अपर कोल्हुलपानी, सोड़ा के ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव से पूर्व प्रत्येक घर तक पेयजल सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए पेयजल लाइन बिछाने के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश जल निगम और जल संस्थान अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मीसा सिन्हा, अजय जोशी, प्रदीप सिंह, अनूप सेमवाल, शैलेश थापली, संदीप धनाई, नितेश कुमार, अशोक नेगी, मेघ सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।