Thursday , November 21 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से गायब रहने वाले भारतीय जनता पार्टी सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसको लेकर ऐसे सांसदों की सूची भी मांगी है। ।

नई दिल्ली,10,08,2021Hamari Choupal

 

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र के दौरान अनुपस्थित भाजपा सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की और ऐसे सांसदों की सूची मंगवाई है जो एक दिन पहले सोमवार को अधिकरण सुधार विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे। राज्यसभा में सोमवार को संक्षिप्त चर्चा के बाद विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 को मंजूरी दी गई थी। विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा और बाद में उस पर मतविभाजन की मांग की। हालांकि मतविभाजन में सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

भाजपा सांसदों को दिए 3 टास्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा सांसदों से तीन मुद्दों पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के लिए कहा है। उनमें कुपोषण उन्मूलन, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में खेल और खेलों को प्रोत्साहित करने और आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के बारे में जागरूकता पैदा करना शामिल है। सूत्र ने कहा है कि पीएम ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सांसदों को कुपोषण उन्मूलन का मुद्दा उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक योजनाओं को जमीन पर लागू किया जाए।

खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत : मोदी

टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांसदों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राम पंचायत स्तर से ऊपर की ओर खेल सिखाने का प्रावधान है। तीसरा मुद्दा जिस पर पीएम चाहते हैं कि उनकी पार्टी के सहयोगी आयुष्मान भारत के कार्यान्वयन पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि कैशलेस उपचार की सुविधा इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे। आपको बता दें कि गोल्डन कार्ड या ई-कार्ड लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की अनुमति देता है।

जयशंकर और अनुराग ठाकुर ने दिए प्रेजेंटेशन

भाजपा सांसदों की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी यूएनएससी की बैठक में प्रेजेंटेशन दिया। सोमवार को, पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय पीएम बने। उन्होंने समुद्री सुरक्षा बढ़ाने पर एक खुली बहस की अध्यक्षता की। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन पर एक प्रस्तुति दी। किरेन रिजिजू, जिनके पास अब कानून का विभाग है, ने भी सांसदों को इस बड़े आयोजन के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। पीएम ने सांसदों से सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने सत्र के दौरान सांसदों के मौजूद नहीं होने और दोनों सदनों में कामकाज होने पर चिंता व्यक्त की है।

About admin

Check Also

विरासत : सांस्कृतिक संध्या में आज की शाम रही मशहूर कव्वाल ‘अनवर खान’ के नाम

HamariChoupal,20,10,2024       देहरादून- 20 अक्टूबर 2024- विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *