Friday , November 22 2024

उत्तराखंड : टीचर आफ द ईयर-2021 के लिए नामांकन शुरू।

देहरादून,08.08.2021,Hamari चौपाल

अध्यापक दिवस 05 सितंबर को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् तथा सोसायटी फाॅर रिसर्च एंड डेवललेपमेंट इन साइंस, टेक्नोलाॅजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले ‘‘चतुर्थ टीचर आॅफ द ईयर-2021 अवाॅर्ड‘‘ के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 20 अगस्त तक चलेंगे।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी, टनकपुर के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल तथा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य-सचिव एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव ई. आर.पी. गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘‘टीचर आॅफ द ईयर-2021’’ के तहत चार श्रेणियों टीचर आॅफ द ईयर, प्रिन्सिपल आॅफ द ईयर, वाइस चांसलर आॅफ द ईयर एवं एक्सीलेंस इन रिसर्च आॅफ द ईयर में नामांकन की आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नामांकन फाॅर्म bit.ly/nomination-2021  लिंक के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। 25 अगस्त को सभी नामांकन की स्क्रीनिंग हाई पाॅवर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जायेगी एवं 31 अगस्त को सभी चयनित अध्यापकों को मेल द्वारा सूचना प्रेषित कर दी जाएगी। प्रो. अमित अग्रवाल एवं ई. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि प्रो. (डा.) पी.पी ध्यानी, माननीय कुलपति, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हाईपाॅवर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रो. (डा.) अन्न्पूर्णा नौटियाल, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डा.) सुनील जोशी, डीआईटी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक माननीय कुलपति श्री एन. रविशंकर आईएएस (रि.), ग्राफिक ईरा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डाॅ.) राकेश शर्मा, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डाॅ.) सुनील राॅय, डा. सीमा जौनसारी, निदेशक (माध्यमिक) विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड, श्री जे. एम. नेगी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण एवं सेवायोजन) को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। कार्यक्रम के समन्वयक प्राइवेट मेडिकल काॅलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अश्वनी काम्बोज होंगें। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विज्ञान पत्रिका ‘‘विज्ञान संप्रेषण’’ का विमोचन भी किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि ‘‘टीचर आॅफ द ईयर’’ शिक्षकों को उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित करने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा आयोजन है। पिछले वर्ष 2020 में 154 अध्यापकों को विभिन्न श्रेणियों एवं उपश्रेणियों में यह अवार्ड प्रदान किया गया था। पिछले वर्ष भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग ने इस पूरे आयोजन को प्रायोजित किया था। इस वर्ष यह आयोजन हाइब्रिड मोड (वर्चुअल एवं फिजिकल) में आयोजित किया जाएगा।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *