ऋषिकेश,29,12,2021,Hamari Choupal
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त करने की मांग को यूकेडी का आंदोलन जारी है। यूकेडी ने धरने के 36वें दिन पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अस्पताल को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग की। बुधवार को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष यूकेडी का धरना जारी रहा। बुधवार को माइनॉरिटी बोर्ड ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों ने धरने को समर्थन दिया। धरना स्थल पर ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अनुबंध के बाद से अस्पताल में मरीजों की संख्या तथा अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की संख्या लगातार घटती चली गई है। अस्पताल से लोगों का विश्वास खत्म होता चला गया। लेकिन सरकार ने इस अस्पताल की समीक्षा करनी तक उचित नहीं समझी। केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि अनुबंध निरस्त कराने को लेकर सरकार को गुरुवार तक का टाइम दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार रहेगी। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी सुमन बडोनी का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।