Thursday , November 21 2024

समीक्षा: बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को लेकर  पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बताया गया की माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण

 भारत सरकार, श्री नरेंद्र मोदी महोदय के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 22/09/18 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री अनिल के0 रतूड़ी द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा बताया गया की माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण पहलू है, उनके द्वारा कार्यक्रम में वीवीआईपी, वीआईपी तथा प्रमुख हस्तियों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व यातायात व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग प्वाइंट चिंहित करने तथा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा वीवीआईपी हेतु बनाए जाने वाले हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियो को सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (L/O) श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) श्री विनय कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभिसूचना) श्रीमती विमला गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना श्री बरिंद्रजीत सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।