रामनगर (हमारी चौपाल)( उत्तराखंड ) के पूछडी में गरीब मज़दूर-मेहनतकशों के घरों पर बुल्डोजर चलाने एवं इस अन्याय-जुल्म का प्रतिरोध करने वाले सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में इंकलाबी मज़दूर केंद्र की फरीदाबाद ( हरियाणा ) में जारी केंद्रीय परिषद की बैठक द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान इंकलाबी मज़दूर केंद्र के महासचिव रोहित रुहेला ने कहा कि आज पूरे ही देश में सरकार का बुल्डोजर मज़दूर-मेहनतकश जनता की बस्तियों पर कहर बनकर टूट रहा है। उत्तराखंड के रामनगर में भी आज धामी सरकार और नैनीताल जिले के प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स लगाकर शहर में आतंक का माहौल कायम किया गया और वन ग्राम पूछडी के निवासियों के घरों पर बुल्डोजर चलाया गया। इसका प्रतिरोध करने वाले विभिन्न संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इंकलाबी मज़दूर केंद्र इसकी कड़ी भर्त्सना करता है। यदि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो इंकलाबी मज़दूर केंद्र सड़कों पर उतरकर इसका प्रतिरोध करेगा।
