उत्तरकाशी। पेयजल एवं परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने मुख्यालय में अफसरों की बैठक लेते हुए जल जीवन मिशन के लिए निर्गत की गई धनराशि को 31 जुलाई तक खर्च करने के निर्देश दिए। साथ ही अफसरों को निर्देश दिए कि संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करते हुए जनता को इसका लाभ दिया जाए। विकास भवन में आयोजित रुद्रप्रयाग एवं पौड़ी जनपद की समीक्षा बैठक लेते हुए सचिव पेयजल एवं परिवहन ह्यांकी ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें हर घर नल एवं जल उपलब्ध कराने के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कर लिया जाए ताकि लोगों को योजना का लाभ मिल सके। कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन में जो धनराशि निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है उसका व्यय हर हाल में 31 जुलाई तक किया जाए। ताकि दूसरी किश्त जारी की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए ताकि पूरे हुए कार्यों की स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वन भूमि स्थानांतरण के संबंध में जो भी प्रकरण हैं उन पर वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जो भी आपत्तियां लगाई जाती हैं उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिससे वन भूमि स्थानातंरण के संबंध में कोई योजना लंबित न रहे। परिवहन विभाग की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय भवन बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों से बकाया वसूली की जानी है वह शीघ्रता से वसूली की जाए। इसके लिए आरसी जारी करते हुए वाहनों को भी जब्त करने की कार्यवाही भी की जाए। बैठक में जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, जल निगम के अधीक्षण अभियंता संजय सिंह, जीएम जल संस्थान अनसारी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान अनीश पिल्लई, संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी द्वारिका प्रसाद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग निखिलेश ओझा सहित जनपद पौड़ी के जल संस्थान, जल निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Check Also
डॉ. संदीप सिंघल को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट उत्तर भारत द्वारा उत्तराखंड के लिए क्षेत्र संपर्क एंबेसडर बनाया गया।
आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट …