Friday , November 22 2024

मूसलाधार बारिश के बीच हिमाचल के सात जिलों में रेड अलर्ट

सुदेश नेगी

 

शिमला । प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।

हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 8 व 9 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी गई है। 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट
शनिवार दोपहर को जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, रेड अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।

पर्यटकों व स्थानीय लोग एडवाइजरी का करें पालन
रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। उन इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या रहती है। नदी-नालों से दूर रहें। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले सड़क पर ट्रैफिक जाम का पता करें। असुरक्षित स्थानों में रहने से बचें।
कई जिलों में बाढ़ की आशंका
मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की स्थिति में कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका जताई गई है। वहीं, सिरमौर के नाहन में 62.8, धौलाकुआं 39.0, शिमला शहर 46.0, मशोबरा 22.0, सोलन के धर्मपुर 33.8 और कसौली में 26.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ये सलाह दी
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बारिश, हिमस्खलन व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें। खराब मौसम में ट्रैकिंग करना व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। बिजली चमकने की सूरत में कम से कम 30 मिनट तक घरों या सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहना चाहिए। ग्राम पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों से भी इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है। वहीं, प्रदेश में जारी बारिश के चलते 91 सड़कों पर आवाजाही बंद है। 69 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। वहीं 73 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। जिला कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन से औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 अवरुद्ध है।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 19.4, कल्पा 13.2, धर्मशाला 20.2, ऊना 21.6, नाहन 19.1, केलांग 10.6, पालमपुर 19.5, सोलन 20.0, मनाली 16.1, कांगड़ा 23.4, मंडी 22.5, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 25.1, चंबा 22.1, डलहौजी 14.2, कुफरी 15.2, नारकंडा 12.6, रिकांगपिओ 15.7, बरठीं 23.9 और देहरा गोपीपुर में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 28, चंबा 24.0, केलांग 24.0, धर्मशाला 23.0, ऊना 28.8, शिमला 18.8, कांगड़ा 25.4, हमीरपुर 27.1, सुंदरनगर 25.5, भुंतर 22.5, बिलासपुर 28.0, कुफरी 15.0, रिकांगपिओ 16.0, जुब्बड़हट्टी 21.6, डलहौजी 17.8 व बरठीं में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *