Wednesday , November 27 2024

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद निदेशक ने की राज्यपाल से मुलाकात

देहरादून, Hamarichoupal,07,12,2022

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन देहरादून में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के निदेशक व राज्यपाल के अवैतनिक मानद सलाहकार प्रोफ़ेसर एस. सी. शर्मा ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के उच्च शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने, नवाचार संबंधित विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए योग्यता आधारित स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, उत्तराखण्ड में पृथ्वी और पदार्थ विज्ञान के लिए उन्नत अध्ययन संस्थान (अर्थ स्टडी सेंटर) व टूरिज्म स्किल सेंटर की स्थापना सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुझाव भेंट किए।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कई विश्वविद्यालय और उच्च शैक्षणिक संस्थान मौजूद है। प्रदेश के सभी संस्थानों को NAAC ग्रेडिंग में बेहतर से बेहतर ग्रेड मिले इस ओर और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए शोध कार्यों के मानकों को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता पर लाना आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में उच्च शैक्षिक संस्थानों के लिए उत्तराखण्ड में बेहतर वातावरण है और अधिकतर संस्थान इसमें बेहतर कर रहे हैं।
NAAC निदेशक प्रोफ़ेसर शर्मा द्वारा राज्यपाल को उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए योग्यता आधारित स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना सम्बन्धी सुझाव में कहा, कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में सर्वेक्षण के माध्यम से वंचित महिलाओं की पहचान कर उनके लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाएं जिससे जरिए महिलाओं के कौशल विकास और रोजगार कौशल में वृद्धि होगी।
अर्थ सेंटर की स्थापना सम्बन्धी सुझाव में श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह के संस्थान विकसित होने से पर्यावरण, पृथ्वी के दृष्टिकोण के संबंधित सोच का और विस्तृत अध्ययन करना है। उन्होंने टूरिज्म स्किल सेंटर के स्थापना सम्बन्धी सुझाव में कहा कि इस केंद्र के ज़रिए प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को और दक्ष बनाया जा सकता है, जिसके ज़रिए उनकी आजीविका को मजबूत करने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में और भी रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ेंगे। राज्यपाल ने उक्त सभी सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य हित में इन पर आगे कार्य किया जाएगा।

About admin

Check Also

कोऑपरेटिव बैंकों में 167 चयनित अभ्यर्थियों को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राज्य सहकारी संघ दीपनगर स्थित सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *