विकासनगर, Hamarichoupal,25,11,2022
शरद महोत्सव के अवसर पर जौनसार बावर उत्थान समिति बाढ़ो की ओर वाया धार पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 45 वर्ष आयु वर्ग में हयोउ की टीम प्रथम रही। जबकि द्वितीय स्थान पर गागरों की टीम रही। वाया धार में आयोजित विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें 45 वर्ष आयु वर्ग की 12 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच गागरो और हयोऊ के बीच में खेला गया। इसमें हयोऊ की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान सरदार एवं नीलम चौहान किया। भारत चौहान ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल खिलाए जाएं। जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले। कहा कि सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की आवश्यकता है ताकि वह अपने खेल के साथ क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, केसर सिंह चौहान, सीताराम चौहान, नारायण सिंह, श्याम सिंह, हाकम सिंह चौहान, सूरवीर सिंह चौहान, गंभीर सिंह चौहान,भरत चौहान, चमन सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान, मुन्ना सिंह, मुकेश चौहान, सचिन चौहान रविंद्र चौहान, अजय चौहान,राकेश चौहान, अरविंद चौहान, चंद्र सिंह, कुलदीप चौहान, विवेक चौहान आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ध्वज वीर सिंह और उधर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।