विकासनगर, Hamarichoupal,11,10,2022
भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने सीओ विकासनगर को ज्ञापन सौंपकर मुकेश हत्याकांड में गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि मुकेश हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मंच ने चेतावनी दी है कि पांच दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो मंच के कार्यकर्ता सीएम आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ओमप्रकाश पुत्र किशन सिंह निवासी तौली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ सितंबर की रात्रि को उनके बेटे के बेहोश होकर सड़क पर पड़े होने की सूचना गांव के महिपाल सिंह ने दी थी। बताया कि दूसरे दिन सुबह उनका बेटा मुकेश प्राइमरी स्कूल के पास बेहोशी की हालत में मिला। मुकेश को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां दस सितंबर की रात को मुकेश की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। ओमप्रकाश ने इस मामले में गोपाल सिंह पुत्र अमर सिंह, महिपाल सिंह, स्नेहपाल सिंह और रामपाल सिंह पुत्रगण जयपाल सिंह पर बेटे मुकेश की हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आपराधिक मानव वध की धारा में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सकी। मंगलवार को भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में लोगों ने सीओ विकासनगर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।दौलत कुंवर ने पांच दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यथा सीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में मृतक मुकेश के पिता ओमप्रकाश, प्रेम सिंह, फूल सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।