Saturday , November 23 2024
Breaking News

भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने वाला: धामी

देहरादून,17,09,2022,hamarichoupal

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो रहा है। भारत अब पीछे रहने वाला भारत नहीं, बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत है। जैसे रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी ने अपना योगदान दिया, वैसे ही देवभूमि के लोगों को भारत निर्माण में अपना योगदान देना है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। चारधाम ऑलवेदर रोड, केदारनाथ पुनर्निमाण, बदरीनाथ मास्टर प्लान, ऊधमसिंहनगर में एम्स आदि कई काम उन्होंने प्राथमिकता से कराए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को 2024 तक टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने औपनिवेशिक दास मानसिकता विषय पर एक मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान पूर्व सांसद तरुण विजय, डीजीपी अशोक कुमार, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, संघ विचारक रतन शारदा, लेखक अनंत विजय आदि ने अपने विचार रखे।

सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल द्वारा राधाकृष्ण मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा मंत्री मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा ने खासा उत्साह है और आज से 2 अक्टूबर तक भाजपा मसूरी मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि पूरे देश में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पवार, कुशाल राणा , सतीश ढोंडियाल ,पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मदन मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *