Friday , November 22 2024

देहरादून : किसानों ने मुख्यमंत्री से की आर्थिक सहायता की मांग

विकासनगर,Hamarichoupal,25,08,2022

 

धान की फसल में अज्ञात बीमारी लगने से परेशान किसानों ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। गुरुवार को किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी समस्या बताई। किसानों ने कहा कि नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की पूरी फसल अज्ञात बीमारी की चपेट में आ चुकी है, जिस पर कोई भी दवाई असर नहीं कर रही है। बीमारी के कारण फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पछुवादून में धान की फसल की किसानों की आय का प्रमुख स्रोत है। धान की बुआई और रोपाई के लिए किसान बैंक से ऋण लेकर बीज समेत कृषि के उपयोग में आने वाले कई यंत्र, उपकरण खरीदते हैं। फसल को बेचने से मिलने वाली आय से बैंक का ऋण चुकाने के साथ ही साल भर तक अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हैं। लेकिन फसल के खराब होने से किसान अब पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है। जिससे अब परिवार के पालन पोषण की समस्या भी पैदा हो गई है। इसके साथ ही किसानों के पास अगली फसल की बुवाई के लिए आर्थिक संसाधन मौजूद नहीं हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री से फसल के नुकसान का आकलन कराकर उचित आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नवाबगढ़ पंचायत की प्रधान शबाना मलिक, भाष्कर चुग, जाबिर मलिक, कृष्ण लाल, मूसा, कुलदीप सिंह, शेर सिंह, अमित, योगेश, ऋषि पाल, रामेश्वर, सुरेंद्र, सलीम, अनिल, फकीरचंद, सतीश, रवि डोगरा, आलम, राजकुमार, सुरेश, विनय, सोमपाल, दुर्गेश, विजय आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *