पिथौरागढ़,Hamarichoupal,18,08,2022
सीमांत में स्टाफ नर्सों के कार्य बहिष्कार से सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था लड़खड़ा गई है। पहले से ही स्टाफ की कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं। ऐसे में स्टाफ नर्सों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने से अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इमरजेंसी सेवा से लेकर ओपीडी, ऑपरेशन अब कुछ नियमित स्टाफ नर्सों के भरोसे संचालित हो रहा है। जनपद में स्टाफ नर्सें कार्य बहिष्कार जारी है। गुरुवार को संविदा एंव बेरोजगार स्टाफ नर्सों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा सरकार वर्षों से उनकी अनदेखी करती आई है।
कोविड जैसी विपरीत परिस्थतियों में भी उन्होंने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। बावजूद इसके सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। कहा जब तक सरकार वर्षवार भर्ती प्रकिया शुरू और रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी नहीं कर देती वे कार्य पर नहीं लौटेंगे। जिले भर में संविदा के तहत 65 स्टाफ नर्सें विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हैं। एकाएक उनके कार्य बहिष्कार पर जाने से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यहां नीलम सिंह, रेनू आर्या, नईम अंसारी, बबीता आर्या, निधि पवार, भावना जोशी, भावना आर्या, सोनू धामी, बसंती धामी, ऊषा भंडारी आदि रहीं।