नई टिहरी,Hamarichoupal,29,07,2022
नरेन्द्रनगर स्थित सामुदायिक भवन में ऊर्जा विभाग एवं टीएचडीसी के संयुक्त तत्वाधान में बिजली महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा चौबीस घंटे सातों दिनों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी। शुक्रवार को नरेन्द्रनगर में आयोजित बिजली महोत्सव के तहत आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा कार्यक्रम का शुभारंभ को वन एवं तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वन मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाने में लगी है।
कई गांवों को सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली मिल रही है, सरकार सब्सिडी देकर लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिये प्रोत्साहित भी कर रही है। कहा लोग सोलर प्लांट लगाकर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर अपनी आमदानी भी बढ़ा सकते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर ऊर्जा निगम द्वारा सरकार की ओर से ऊर्जा से
संबंधित चलाई जा रही योजनाओं की एलईडी स्क्रीन पर जानकारी भी दी गई, जिसमें मुख्यत दीनदयाल योजना, सौभाग्य योजना, आईपीडीएस योजना शामिल थी। स्कूली छात्र छात्राओं ने ऊर्जा बचत तथा स्थानीय लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। टीएचडीसी डिप्टी मैनेजर मनवीर सिंह नेगी ने बताया की यह कार्यक्रम प्रदेश के चयनित दो जिलें देहरादून और नैनीताल में बड़े स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है, इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संवाद भी किया जाएगा कहा दीनदयाल योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य, सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री बिजली का कनेक्शन, आईपीडीएस योजना के तहत नंगी तारों को ब्रंच केवल से कवर करना तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करना आदि मुख्य है। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, विद्युत विभाग के एसई शैलेंद्र सिंह, ईई अर्जुन प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती आदि मौजूद थे।