Friday , November 22 2024

मुख्यमंत्री करेंगे कांवड़ियों का स्वागत

हरिद्वार, Hamarichoupal,19,07,2022

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डामकोठी के निकट कावंड़ियों का स्वागत करेंगे। स्वागत स्थल का निरीक्षण व तैयारियों का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि कांवड यात्रा हमेशा से दो चरणों में होती है, पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद डाक कावंड़ प्रारम्भ हो जायेगी। जिसमें अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुये 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश व्यवस्था, कांवड़ मार्ग को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी कावंड़ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। यदि कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे तुरन्त ठीक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *