देहरादून,Hamarichoupal,17,07,2022
पटेल नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने लापता युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने मात्र 3000 रुपये के लिए अपने ही एक दोस्त का गला दबाकर हत्या कर दी और जंगल में उसके शव को दफना दिया। एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने मामले का खुलासा किया। 14 जुलाई को राजपाल कश्यप निवासी कारबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी 9 जुलाई को उसका चचेरा भाई पवन कश्यप घर से कुछ देर में वापस आने को कह कर गया, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं आया। सूचना पर तत्काल पवन कश्यप की कोतवाली पटेल नगर पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। पवन की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आने जाने वाले मार्गों में लगे 13 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.दो युवकों ने दोस्त को उतारा मौत के घाटइस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पवन दो लोगों के साथ जाता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंकित और विक्रम सिंह की पहचान की और दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएसपी ने बताया कि 14 जुलाई को पटेल नगर कोतवाली में पवन कश्यप की गुमशुदगी की शिकायत दी गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि गुमशुदा पवन के ही दो दोस्त अंकित और विक्रम ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ₹3000 रुपये की लेनदेन विवाद में उन्होंने पवन की हत्या की थी। आरोपियों ने बताया कि पवन को दोनों पहले कारबारी गांव के जंगल के पास ले गए और शराब पिलाई। उसके बाद शराब के नशे में इन लोगों की आपस में कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर पवन का गला घोट दिया और शव को जंगल में ही दफना दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पवन के शव को कारबारी जंगल के गड्ढे के अंदर से बरामद किया। घटनास्थल के पास से आरोपियों ने जिस लकड़ी से मिट्टी में गड्ढा खोदकर मृतक को दबाया गया था, वह लकड़ी भी बरामद की गई।
अभियुक्त गणो से बरामदगी
01- घटना मे प्रयुक्त लकड़ी
02- गुमशुदा मृतक का शव
03- गुलाबी रंग के टी शर्ट का टुकडा
04- चमडे की बैल्ट ब्राउन कलर
नाम व पता अभियुक्तगण –
01- अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव, उम्र 21 वर्ष।
02- विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव, उम्र 33 वर्ष।
पुलिस टीम –
1- रविन्द्र सिह यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
2- हर्ष अरोडा, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर
3- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
4- उ0नि0 दीनदयाल रावत, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून 5- म0उ0नि0 ज्योति कन्याल, कोतवाली पटेलनगर
6- कानि0 नितिन कुमार, कां0 राजवीर भण्डारी, कां0 दिनेश भटट, कां0 विरेन्द्र ग्वाल, कां0 दीपक पवार, कां0 हितेष कुमार