Saturday , November 23 2024
Breaking News

हिमाचल के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

मनोज ठाकुर

कुल्लू, Hamarichoupal,04,07,2022

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक घायल ने रास्ते में और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। तहसीलदार सैंज हीरालाल ने इसकी पुष्टि की है।

घायलों में बस के चालक और परिचालक शामिल है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में 15 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम कुल्लू को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इसकी जानकारी दी। वहीं, हादसे के देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर का दौरा रद्द कर दिया है। वह कुल्लू रवाना हो गए हैं।

सड़क धंसना बताया जा रहा हादसे का कारण

हादसे का कारण सड़क धंसना बताया जा रहा है। रविवार रात को हुई बारिश के कारण हादसे वाली जगह में हल्का भूस्खलन हुआ था। मलबा रोड पर आ गया था। सुबह जब बस कुल्लू की तरफ आ रही थी तो सड़क अचानक धंसने से नीचे जा गिरी। हालांकि इससे पहले यहां से दो से तीन बसें निकल चुकी थीं। वहीं, बचाव अभियान में देरी के चलने लोगों ने प्रशासन व स्थानीय विधायक पर गुस्सा निकाला।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया शोक

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुल्लू बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरा प्रशासन मौके पर है और बचाव कार्य में लगा है।

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार: पीएमओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्लू बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है। पीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुखद घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

प्रदेश सरकार देगी पांच-पांच लाख, सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों को प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है। कहा कि प्रभावितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें एक- एक लाख रुपये एचआरटीसी की तरफ से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कहा कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

मृतकों और घायलों की सूची

1.तनु ऊर्फ अरमीना, पुत्री प्रेम चंद, गांव तुंग फाटी शैंशर
2. प्रेम चंद,पुत्र हरकी राम, वागीशाड़ी
3. फते चंद, पुत्र झोफा राम, गांव तुंग
4. अनिता देवी, पुत्री जीत राम धारठा
5. सुशील कुमार, पुत्र नीमत राम, गांव तुंग
6. खीम दासी, पत्नी टेक राम, गांव सियाहडा
7. रोशी देवी, पत्नी दुनीचंद, गांव सेरी
8. पार्वती देवी, पत्नी प्रेम चंद, गांव तुग फाटी
9. झावलू देवी, पत्नी अजवीर, गांव वजाहरा
10. अमित कुमार रजक पुत्र कमलेश्वरी रजक, गांव जामरा बिहार
11. आकाश, पुत्र पंचबहादुर, गांव रांगशे नेपाल
12. राखी, पत्नी पंच बहादुर, नेपाल
13. संजय कुमार, पुत्र शाउणू राम, बिहार

घायलों की सूची

1.महेंद्र सिंह(चालक), पुत्र भदरु राम, गांव रेला
2. गोपाल(परिचालक), गांव शंगचा फाटी शांघड़

 

ढाई घंटा मदद नहीं मिलने से भड़के लोग, विधायक ने मौके से जाना ही बेहतर समझा

सैंज (कुल्लू)। समय पर मदद न मिलने पर कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सैंज के शैंशर हादसे में यात्री बस के भीतर और नीचे फंसे रहे। दर्द से कराह रहे इन लोगों को करीब ढाई घंटे तक मदद नहीं मिली। बस उलटी पड़ी थी। ऐसे में स्थानीय लोग भी लाख कोशिशें के बावजूद उन्हें नहीं निकाल सके। समय रहते बड़ी जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई होती तो बस में फंसे लोगों की जान बच सकती थी। उधर, प्रशासन की अव्यवस्था से खफा मौके पर जुटे सैकड़ों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का गुस्सा देखकर स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने मौके से जाना ही बेहतर समझा। इसके बाद लोगों ने बंजार के उपमंडलाधिकारी का घेराव कर दिया।

दरअसल, हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ था, लेकिन विधायक और प्रशासन 11:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को भी एक घंटा देरी से हादसे की जानकारी दी। इससे लोग भड़क गए और एसडीएम को घेराव कर दिया, जबकि विधायक मौके से चले गए थे। लोगों का कहना है कि ढाई घंटे बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। हादसे के दो घंटे बाद एक छोटी जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची, लेकिन इससे बस को नहीं उठाया जा सका। बड़ी मशीन आने में लगभग ढाई घंटे का और समय लगा। इस मशीन के आने के बाद बस के भीतर और नीचे दबी सवारियों को निकाला गया। उस समय तक एक महिला को छोड़कर अन्य पांच लोग दम तोड़ चुके थे। महिला की सांसें भी अस्पताल लाते हुए रास्ते में थम गईं।

बस के नीचे दबे लोगों को नहीं मिला पानी

ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी बंजार को जमकर घेरा। ग्रामीणों का कहना था कि बस के नीचे दबे लोग दर्द से तड़पते हुए मदद मांगते रहे, लेकिन उन्हें पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। बजाहरा के चंद्रसेन ने बताया कि उनके छोटे भाई की धर्म पत्नी की सांसे बस के नीचे ढाई घंटे तक दबी रहने के बाद भी चल रही थीं। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक की प्रशासन पर कमजोर पकड़ के कारण यहां बचाव कार्य में देरी हुई है। राकेश कुमार, चंद्र सेन, भाग चंद, निमत राम और हरिराम ने बताया कि 8:30 बजे से 11:00 बजे तक छह लोग बस के नीचे दबे रहे। प्रशासन की ओर से कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया।

 

सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि खुद को बचाने का मौका भी नहीं मिला

कुल्‍लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा कई परिवारों को जीवनभर का दर्द दे गया है। निजी बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसे में बस के चालक महेंद्र सिंह परिचालक गोपाल व एक यात्री घायल है। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। घायल परिचालक गोपाल ने बस हादसे को लेकर कहा कि हमें पता नहीं चला कि क्या हुआ, बस अचानक मिट्टी पर फिसल गई। हादसे के समय बस में 12 से 15 लोग सवार थे। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि हमें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।

About admin

Check Also

उत्तराखंड : विरासत का शानदार रहा पांचवा दिन ,छाया ‘अभिमन्यु’ का चक्रव्यूह

  देहरादून -19 अक्टूबर 2024-I विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पांचवें दिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *