देहरादून, Hamarichoupal,21,06,2022
युवा क्रिकेटर से मारपीट और वसूली के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तराखंड(सीएयू) के सचिव महिम वर्मा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यह मामला पिछले साल दिसंबर महीने का है। आरोप है कि राजकोट में विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने पहुंची उत्त्तराखंड की टीम के खिलाड़ी आर्य सेठी के साथ कोच मनीष झा ने मारपीट की थी। इस मामले में आर्य के पिता वीरेंद्र सेठी ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी। इसी के साथ सचिव महिम वर्मा पर आर्य सेठी से 10 लाख रूपये की मांग किये जाने का आरोप लगाया गया है। मामले में लंबे समय बाद वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें सीएयू सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, कोच मनीष झा, वीडियो एनालिस्ट और महिम वर्मा के राइट हैंड पीयूष कुमार रघुवंशी, टीम मैनेजर नवनीत मिश्रा, सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसाईं और पारुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।