Saturday , November 23 2024
Breaking News

विकासनगर : तीन किलो गांजा के साथ दो इंजीनियरिंग के छात्र गिरफ्तार

 

विकासनगर,20,06,2022

 

थाना सेलाकुई पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना पुलिस को रविवार रात को क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिली।  इस पर सेलाकुई पुलिस ने जगह-जगह वाहनों और संदिग्धों की तलाशी का अभियान चलाया। अभियान के दौरान शिवनगर बस्ती वाले रास्ते पर पुलिस ने दो युवकों की तलाशी ली।

आरोपी युवक विश्वजीत सिंह पुत्र राज प्रकाश सिंह निवासी गनौली पोस्ट धमाल थाना आरा मुफ्सील जिला आरा बिहार हाल निवासी किराएदार सिहंनीवाला और रवि रंजन पुत्र स्व. महेश प्रसाद निवासी मकान नंबर 33 शास्त्री नगर थाना शास्त्री नगर जिला पटना बिहार हाल निवासी ग्राम मांडू वाला रोड सिद्धोवाला के पास से डेढ़ डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि दोनों धूलकोट और सिंघनीवाला इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं। छात्रों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने सीनियर छात्रों के साथ गांजे का नशा करना सीखा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों ने बताया कि दोनों हॉस्टल में रहते हैं। दो तीन दिन पहले परिजनों ने हॉस्टल का किराया भेजा था। उन्हीं रुपयों से झाझरा क्षेत्र से गांजा खरीदकर लाए थे। पुलिस की टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल त्रेपनसिंह, ब्रजपाल, चंद्रपाल, वीरसिंह, जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *