देहरादून,HamariChoupal,21,05,2022
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की फर्जी ऑनलाइन बुकिंग करने वाले गैंग को एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से सवा लाख नगद, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, तीन पासबुक, तीन चेकबुक, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआर कोड और एक माइक्रो एटीएम बरामद हुआ है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि चारधाम हेलीकॉटर टिकट बुकिंग के नाम पर कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए थे। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से बुकिंग करवाते थे, लेकिन असल में बुकिंग नहीं होती थी। ऐसे कई लोगों को ये देशभर में ठग चुके थे। साइबर थाने में एक मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच की गई। जांच में इस गैंग के मास्टर माइंड बिहार के नवादा जिले के थाना वारिसलीगंज के धनबीगहा गांव में पाए गए, जहां एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी एसटीएफ पवन हंस हेली सर्विस के नाम से वैष्णो देवी यात्रा की फर्जी बुकिंग के गैंग का पर्दाफाश नालंदा बिहार से किया था।