Thursday , November 21 2024

पीएम मोदी के नाम से हुई बदरीनाथ धाम में पहली पूजा

चमोली,HamariChoupal,0805,2022

बदरीनाथ मंदिर को कपाटोद्घाटन के मौके पर भव्य रूप से फूलों से सजाया गया। इस दौरान गढ़वाल स्काउट के बैंडों के भक्तिमय संगीत से बदरीपुरी गुंजायमान रही। प्रात: चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहली महाभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से संपन्न हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पर्यटन-धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी। बदरीनाथ मंदिर परिसर में प्रात: 4 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सहित धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल तथा वेदपाठी -आचार्यजनों द्वारा मंदिर परिसर में मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना शुरू की तपश्चात मंदिर के सभामंडप में प्रवेश किया। कपाट खुलने के अवसर पर ऋषिकेश के दानीदाताओं‌ ने‌ बदरीनाथ धाम को भव्यरूप से 20 कुंतल फूलों से सजाया गया। पूरे बदरीनाथ धाम में गढ़वाल स्काट के बैंडों की स्वर लहरियां गुंजायमान होती रही। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि धाम के कपाट खुलते ही बदरीनाथ मंदिर परिसर तथा निकटवर्ती मंदिर माता लक्ष्मी, श्री गणेश‌, आदि गुरु शंकराचार्य, आदि केदारेश्वर , मातामूर्ति मंदिर माणा तथा भविष्य बदरी तपोवन के कपाट भी इस यात्रा वर्ष हेतु खुल गये है।

महिलाओं ने मांगल गीत गाए: बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर बामणी-पांडुकेश्वर, माणा महिला मंगल द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं मांगलगान गाया गया। इस अवसर पर दानीदाताओं ने जगह-जगह भंडारे आयोजित किये थे। बदरीनाथ धाम में पहली महाभिषेक पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के‌ नाम से संपन्न हुई।
मौके पर ये रहे मौजूद: बदरीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, विधायक राजेंद्र भंडारी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व संस्कृति हरिचंद सेमवाल, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी एवं वीरेंद्र असवाल, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, उपजिलाधिकारी जोशीमठ/ यात्रा मजिस्ट्रेट कुमकुम जोशी, नगरपंचायत ईओ सुनील पुरोहित, पीतांबर मोल्फा, हरीश डिमरी, सुनील तिवारी, अनिल ध्यानी, गिरीश चौहान, राजेंद्र चौहान, डा.हरीश गौड़, विनोद डिमरी, जगमोहन वर्त्वाल सहित सेना एवं ग्रीफ के अधिकारी भंडारी मेहता थोक के हकहकूकधारी मौजूद थे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *