Saturday , November 23 2024
Breaking News

काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती – प्रीतम सिंह

10,02,2022,Hamari Choupal

देहरादून: केदारपुरम में रायपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी की ।डबल इंजन की सरकार बनाने पर युवाओं को रोजगार मंहगाई कम की जायेगी । जिस पर भरोसा करके जनता ने उन्हें अपार समर्थन दिया । काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती ।आज कांग्रेस जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से चार धाम चार काम का वादा किया है सत्ता में आते ही घरेलू गैस का सिलेंडर जो कांग्रेस शासनकाल में चार सौ तीस का होता था जो भाजपा शासनकाल में हजार तक पहुंच गया कांग्रेस सरकार गठन के बाद पांच सौ का देगी । बेरोजगार स्थानीय युवाओं को प्रदेश में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी और राज्य के उद्योग धंधों में राज्य के युवाओं को सत्तर प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा स्वास्थ्य सेवाए मजबूत की जायेगी कोरोना नोट बंदी से आर्थिक संकट झेल रहे लोगों जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं प्रतिवर्ष पांच लाख परिवारों को चालिस हजार रुपए दिए जाएंगे । कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सिडकुल नवोदय विद्यालय आई टी पार्क के माध्यम से रोजगार दिए गए । आज सरकार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का निजीकरण कर रही है । रायपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाया जायेगा जिसमे सड़कों नाली बच्चो को खेलने का पार्क डिस्पेंसरी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जाएगी ।कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र नेगी ने कहा कि हीरा सिंह बिष्ट प्रदेश के कद्दावर अनुभवी नेता हैं जिनके आने से कांग्रेस मजबूत हुई । कार्यक्रम को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ,डा आर पी रतूड़ी, प्रदीप जोशी,त्रिलोक सिंह सजवान , सूरत सिंह नेगी,कमलेश रमन,महेश जोशी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुप्ता विजयेष नवानी ,भूपेंद्र फरासी,कुलदीप चौधरी,पंकज क्षेत्री संग्राम सिंह पुंडीर,बुद्धि सेमवाल,गुलशेर ने भी संबोधित किया । संचालन राकेश भट्ट ने किया । इस अवसर पर मुकेश रेगमी, रिपु दमन सिंह, संजय उनियाल संजय शर्मा,अनिल उनियाल, राम सिंह बिष्ट,महेंद्र ,आशीष यादव,संगीता यादव,पुष्पा पंवार,चंद्रकला नेगी, आदि उपस्थित थे ।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *