विकासनगर,08,02,2022,Hamaei Choupal
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा के दो विधायकों ने सहसपुर क्षेत्र के विकास को हाशिये पर ला खड़ा कर दिया है। एक भी विकास कार्य सहसपुर में नहीं हुआ। कहा कि महंगाई की मार के साथ सहसपुर के युवा बेरोजगारी के मारे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सहसपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने मंगलवार को पेलियो, रामगढ़, सिंघनीवाला, शेरपुर, हसनपुर कल्याणपुर, शेखोवाला सहित विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभायें व जनसंपर्क किया। इस दौरान आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि वर्ष 2007 से लेकर अब तक सहसपुर सीट पर भाजपा के विधायक रहे हैं। जिनमें वर्तमान विधायक ने दस वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। लेकिन विधायक बतायें कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई एक महत्वपूर्ण कार्य किया है।
कहा कि विधायक निधि की बंदरबांट में बिछाये गये सड़क खड़जों से क्षेत्र का विकास नहीं होता। क्षेत्र के विकास के लिए ठोस योजनाएं बनानी होती हैं। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार परक योजनाएं होनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में पीजी स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा होनी चाहिए। तकनीकि शिक्षा होनी चाहिए। लेकिन विधायक ने कोई ऐसा कार्य नहीं किया। सहसपुर की जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है। कहा कि इस बार सहसपुर में परिवर्तन होकर रहेगा। कहा कि उनकी लड़ाई सत्ता की नहीं। बल्कि सहसपुर के विकास के लिए है, सहसपुर के युवाओं के बेहत्तर भविष्य के लिए है। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। युवा पलायन न करें बल्कि घर के पास ही उनको रोजगार मिल सके। कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशी झूठे हैं। झूठ और गुमराह कर जनता को बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता है।