Sunday , November 24 2024
Breaking News

उत्तराखंड : खाई में गिरा ट्रक, दो की मौत, सात घायल

03,02,2022,Hamari Choupal

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर भरपूर के निकट मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकी सात अन्य घायल हो गए। इनमे से दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी है। सभी घायलों को ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस टीम की ओर से घटना में अन्य लोगों की संभावना के चलते खाई में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुवार सुबह करीब छह बजे श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा ट्रक देवप्रयाग से आगे भरपूर के निकट अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी देवप्रयाग संजय मिश्रा, चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पहुंचे। बारिश व ठंड के बीच घायलों को काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकालकर तत्काल सीएचसी बागी में उपचार के लिए भेजा। देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण से जुड़े मजदूरों को श्रीनगर से ट्रक चालक ने ट्रक में बिठाया। भरपूर के निकट मोड से ट्रक के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने से पीछे बैठे मजदूर छिटक कर बाहर झाड़ियों व पत्थरों में गिर गए। दुर्घटना में दो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान जोगेन्द्र पुत्र रेवती भागूवाला बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीएचसी बागी में भर्ती सभी सात मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने बताया कि सभी मजदूरों के सिर व हाथ पैरों में काफी चोट आई हैं। इनमे दो की स्थिति गंभीर है। घायलों में उमेर पुत्र समसुद्दीन सराय निवासी हरिद्वार, राहुल सैनी निवासी टांडा महिलाज, दिनेश कुमार पुत्र कलवा, विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर , वीरेंद्र पुत्र धर्म सिंह ग्राम टांडा व सतीश कुमार, मोहित कुमार पुत्र धर्मवीर सभी निवासी नजीबाबाद उप्र शामिल हैं।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *