विकासनगर,02,02,2022,Hamari Choupal
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है। कहा कि प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार आयी तब-तब उद्योगों को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा। इसके चलते सैकड़ों उद्योग पलायन कर गये। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर सेलाकुई में और अधिक उद्योग स्थापित कराये जायेंगे। इससे अधिक युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिल सके।
सेलाकुई स्थित कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद आयोजित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश सरकार के विभागों में इतनी अधिक नौकरियां नहीं हैं जिससे सारे युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा सके। लेकिन अगर सेलाकुई में और अधिक उद्योग लगाएं जायेंगे तो सैकड़ों ही नहीं हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा। कहा कि सेलाकुई स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी देने के लिए एनडी तिवारी सरकार में जो सत्तर प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का उद्योगों के साथ समझौता किया गया था, उसे हर हाल में लागू कराया जायेगा। कहा कि स्थानीय युवाओं को कुशल कारीगर बनाये जाने के लिए आईटीआई खोलकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे युवा कुली और मजदूर का काम नहीं करेंगे ब्ल्कि एक कुशल कारीगर बनकर अपनी योग्यता के अनुसार उद्योगों में अपनी काबिलियत दिखायेंगे। कहा कि सेलाकुई नगर पंचायत को उन्होंने 2016 में स्थापित कराया था। लेकिन भाजपा सरकार की गलतियों के कारण मामला कोर्ट में उलझ कर रह गया। जिससे यह नगर निकाय अब तक आगे नहीं बढ़ पायी। लेकिन कांग्रेस सरकार के आने पर सेलाकुई नगर पंचायत को विकसित कर सेलाकुई नगर का विकास किया जायेगा।