Monday , November 25 2024

बेरोजगारी और महंगाई की मार से जनता परेशान: आर्येंद्र

30,01,2022,Hamari Choup0al

 

कांग्रेस के प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई की मार से आम आदमी का जीना भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मुश्किल कर दिया है। आम जनता की थाली से रोटी गायब होने लगी है। युवा शिक्षित होकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हर घर जल नल की योजना का नारा सहसपुर क्षेत्र में बेमानी साबित हुआ। आज भी पूरे सहसपुर में लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ता है। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदहाल है।

सहसपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने भाऊवाला और चंद्रबनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि विकास के नाम पर भाजपा की डबल इंजन सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है। कहा कि लोगों को कोरे सपने दिखाए गए हैं। वोट की ताकत किसी भी सरकार को पलट सकती है। आज जरूरत है हमें अपने आप की ताकत को पहचानने की। शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड बनाने में सबसे बड़ी ताकत महिला शक्ति ने अपना योगदान दिया। लेकिन आज महंगाई की मार का सबसे बड़ा असर महिलाओं के बजट पर पड़ा है। रसोई गैस एक हजार रुपये प्रति सिलेंडर तक भाजपा ने पहुंचाया। शिक्षित प्रशिक्षित युवा बेरोजगारी के मारे दर-दर भटक रहे हैं। कहा कि युवा वर्ग को रोजगार देकर और महिलाओं आर्थिक रूप से मजबूत करना होगा। कहा कि सहसपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर को उठाना होगा। उच्च शिक्षा के लिए सरकारी स्तर पर व्यावसायिक विषयों के साथ पीजी कालेज खोलना, तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्च तकनीकि शिक्षा संस्थान खोलने होंगे। कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी और सहसपुर की जनता का आशीर्वाद मिला तो सहसपुर विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र रूप में विकसित करेंगे। इस मौके पर नरेश त्यागी, जितेंद्र देव सैनी, विनय कुमार, दीपक, अंकित सैनी, सीमा छेत्री, गोमती धामी, सोना पाल, सीता पाल, सलीम अहमद, अर्चना, आशा चमोली, आशीष चमोली, ओमवती, शबनम, सीपी थपलियाल, वेद प्रकाश कुकरेती, श्याम थापा, आत्माराम बिंजोला, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *