देहरादून,29,01,2022,Hamari Choupal
देहरादून में शनिवार को कोरोना के 1005 नए केस सामने आए हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में नौ लोगों की मौत हुई है। एक निजी अस्पताल में ही चार लोगों की मौत हुई है। दून में जहां संक्रमण के मामले कम हुए हैं, वहीं मौत की संख्या अभी नहीं रूकी हैं। हालांकि जिला सर्विलांस अधिकारी डा० राजीव दीक्षित का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश बुजुर्ग लोग है और उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी।
उधर, दून अस्पताल के सीपीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि दून अस्पताल में इस वक्त 35 कोरोना मरीज भर्ती है। जिनमें सर्वाधिक 12 मरीज 21-40 साल की उम्र के है। अस्पताल में कोरोना जांच करीब 300 लोगों ने कराई। टीकाकरण प्रभारी सुधा कुकरेती ने बताया कि ओपीडी में करीब 600 लोग आए। टीकाकरण 150 लोगों ने कराया।