Friday , November 22 2024

उत्तराखंड में 3727 नए कोरोना केस, 5 मौत

 

देहरादून,23,01,2022,Hamari Choupal

 

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3727 नए कोरोना मरीज मिले हैं।  ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31,310 हो गई है। जबकि, 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1270 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 15.50 % है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 4,00,401 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,53,346 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट घटकर 88.25% हो गया है। बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 1, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में 1 और डीएच पिथौरागढ़ 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,480 पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.87% है।

पिछले 24 घंटे में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1264 कोरोना मरीज मिले हैं।  वहीं, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 101, चमोली में 159, चंपावत में 87, हरिद्वार में 826, नैनीताल में 200, पौड़ी 220, पिथौरागढ़ में 157, रुद्रप्रयाग में 259, टिहरी में 99, उधम सिंह नगर में 252 और उत्तरकाशी में 78 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन- प्रदेश में रविवार को 15,956 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 68,41,653 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।  वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,75,775 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *