पिथौरागढ़,13,01,2022,Hamarichoupal
आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने प्रदेश सचिव, पूर्व प्रत्याशी सहित 5 कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बीते दिनों आचार संहिता के दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने को लेकर जिला मुख्यालय में एक बैठक की थी, जिसकी अनुमति नहीं ली गई। बैठक में शामिल 10 से 15 अन्य कांग्रेसी भी पुलिस के रडार पर हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
पिथौरागढ़ में आचार संहिता का उल्लंघन करना कांग्रेस को महंगा पड़ा है। बीते दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से चुनावी मैदान में उतारने को लेकर यहां के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठक की थी। पुलिस के अनुसार इस बैठक की अनुमति न लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। बैठक में कोविड गाइडलाइन की भी मखौल उड़ाया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने बैठक में शामिल कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत भंडारी, पूर्व प्रत्याशी प्रदीप पाल, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश उपाध्याय के खिलाफ धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इस बैठक में 10 से 15 अन्य कांग्रेसी शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।