Friday , November 22 2024

सेलाकुई में चार चोरियों का खुलासा, दो गिरफ्तार

विकासनगर,27,12,2021,Hamari Choupal

 

थाना सेलाकुई पुलिस ने तीन दुकानों में चोरी, जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी और और लॉ के छात्र के कमरे में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल सहित चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है।आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर की रात को चोरों ने जिला सहकारी बैंक सेलाकुई की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया था। यहीं नहीं उसी रात चोरों ने रमेश चंद की परचून की दुकान, नदीम की कैमिस्ट की दुकान की दीवारें और दरवाजे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जहां से चोरों ने नगदी, खाने पीने का सामान चोरी कर लिया।

इस मामले में बैंक मैनेजर जिला सहकारी बैंक सेलाकुई विजेंद्र रावत पुत्र रघुवीर रावत की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चोरों ने 25 दिसंबर की रात को अनिबार्न पुत्र एसएस बारिक निवासी 32/2 शिव तलाब भद्रकाली हुगली पश्चिम बंगाल हाल निवासी साईं हॉस्टल डीपीएस स्कूल के पास सेलाकुई के कमरे में भी चोरी की थी। चोरों ने यहां से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुराया था। अनिबार्न की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए अस्सी सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

जिसमें दो संदिग्धों की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मिली। इसके आधार पर सेलाकुई पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सतर्क कर चोरों की तलाश शुरू की। रविवार देर रात को पुलिस ने एबीसी बैरिंग कंपनी के पास से दो संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बैंक में सेंधमारी करने सहित दुकानों में चोरी की वारदतों को अंजाम देने की बात कबूल की। यहीं नहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लॉ के छात्र अनिबार्न का लैपटॉप, मोबाइल फोन, माउस, चार्जर व चौदह हजार तीन सौ रुपये की नगदी बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपी रिजवान पुत्र शमशाद अली और शहजाद पुत्र नसीर अहमद निवासीगण जंगलात चौकी के पास थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में एसआई सुरेन्दर सिंह राणा, कांस्टेबल बीर सिंह, सतीश दाहिया, दीपक चौहान व ब्रजपाल आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *