Thursday , November 21 2024

सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने किया 12 करोड़ की योजनाओं का लोकापर्ण

 

विकासनगर,25, 12,2021,Hamari Choupal

 

सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने शनिवार को जनता को 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनी योजनाओं की सौगात दी। कहा कि जल्द ही अन्य निर्माणाधीन कार्य भी पूरे करा दिए जाएंगे। विधायक पुंडीर ने फुलसनी गांव में आयोजित समारोह में आठ विकास कार्यों का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। जिनमें गुलाटा नदी पर 489.43 लाख की लागत से बने आरसीसी पुल, जन्नतवाला से धौलास के बीच नून नदी पर 285.76 लाख की लागत से बने आरसीसी पुल और सड़क, दीवार, नाली निर्माण कार्य शामिल है।

इसके अलावा 155.90 लाख की लागत से गुजराड़ा करनपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण, 90.90 लाख से गुजराड़ा-हरनौल मार्ग सुधारीकरण, मांडूसिद्ध के पास नेमी नदी पर 62.46 लाख से स्टील गार्डर सेतु निर्माण, 61.74 लाख से शिवपुरी धौलसा में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण, 45.87 लाख से पौंधा-कोल्हूपानी मार्ग निर्माण और 42.59 लाख रुपये की लागत से धौलास पुल से संपर्क मार्ग निर्माण कार्य शामिल हैं। विधायक ने कहा कि विधानसभा का कोई भी गांव विकास की मुख्य धारा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि विकास ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान सुखदेव फर्सवाण, अशोक नेगी, अनूप सेमवाल, नरेंद्र कुटाल, संदीप धनाई, अजय थापा, विरेंद्र कुमार, रजनी नेगी, अजय जोशी, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *