देहरादून,07,12,2021,Hamari Choupal
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वर्षवार मेरिट के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती किये जाने के ऐलान पर अभ्यर्थियों में गुस्सा है। नर्सिंग भर्ती परीक्षा बार बार रद्द किये जाने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने बुधवार को मंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पूर्व दर्जाधारी मनीष कुमार नागपाल से मिले। कहा कि पिछले सवा साल में सरकार ने तीन बार नर्सिंग के अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा के लिए आदेश जारी किए। तीनों बार ही लिखित परीक्षा का कार्यक्रम रद्द कर दिया, जिसके कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक है। सवा साल से वह धक्के खा रहे हैं और उनको इंसाफ नहीं मिल रहा है। सरकार पता नहीं किन कारणों से इस परीक्षा को रद्द कर देती है। नागपाल ने कहा कि सरकार से बात कर रहे हैं, कांग्रेस अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। उनकी सरकार आने पर बेरोजगारों को उनका हक दिया जाएगा। भाजपा सरकार लगातार प्रदेश के अंदर बेरोजगारों और युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। लिखित परीक्षा नहीं करवाई तो कांग्रेस की सरकार आने पर इस काम को कराया जाएगा। इस दौरान महामंत्री नवीन जोशी, पंकज नेगी, आशु रावत, नवनीत प्रजापति आदि मौजूद रहे।