Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड : चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी

विकासनगर,06,12,2021,HamariChoupal

 

रविवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद मध्यरात्रि को चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। चकराता की ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। हालांकि सुबह के समय निकली धूप से बर्फ कुछ ही देर बाद पिघल गई। इससे पर्यटक बर्फबारी के दीदार नहीं हो सके। मौसम के करवट लेने के बाद रविवार की देर रात्रि झमाझम बारिश होने के साथ ही करीब आधे घंटे तक चकराता की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। इसमें देवबन, खडंबा, मुंडाली आदि की पहाड़ियों पर बर्फ ने आधा इंच मोटी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली।सोमवार की सुबह चकराता से बर्फ से ढ़की पहाड़ियों का नजारा देखने लायक था। लेकिन कुछ देर बाद धूप निकलने पहाड़ियों पर बर्फ पिघलने लगी। इससे चकराता आये पर्यटक देर तक पहाड़ियों पर गिरी बर्फबारी का लुफ्त नहीं उठा पाये। ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी के बाद चकराता क्षेत्र में शीत लहर चलनी शुरू हो गयी। क्षेत्र में शीत लहर के चलने से कड़ाकें की ठंड हो गयी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव औ अंगीठी का सहार ले रहे हैं। बाजारों में भी रोजना के मुकाबले भीड़ कम रही।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *