देहरादून,06,12,2021,HamariChoupal
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग किया गया।
बैठक में विभिन्न सुरक्षा व प्रशासनिक बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया तथा निम्न महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गयेः- 1-प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशन एवं रेलवे परिसरों पर स्थापित अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस जीआरपी को भी दिया जाए, जिससे जहरखुरानी, टप्पेबाजी, जेब कतरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक रेलवे के कार्यालय में सभी कैमरों की फीड उपलब्ध हो। 2- ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में पंजीकृत अभियागों के अनावरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाए और इन्हें बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।
ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव/महौल्लों में गोष्ठी आयोजित की जाये साथ ही ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया। 3- वन्य जीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग एवं राजाजी टाईगर रिजर्व के साथ समन्वय बैठक कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनकी फेन्सिगं किये जाने के साथ-साथ अन्य उपाय किये जाने का भी आश्वासन दिया गया। 4- महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए Security Audit की संस्तुतियों का अनुपालन कराया जाए। 5- रेलवे स्टेशनों, रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चौकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाये। 6- अपराध नियंत्रण हेतु जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपस में पेशेवर अपराधियों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान-प्रदान करे। 7- ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षण के सम्बन्ध में उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाए। 8- जीआरपी पुलिस लाईनस एवं कार्यालयों हेतु रेलवे विभाग द्वारा ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास जमीन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। 9- रेल दुर्घटना होने पर उसकी (DAR) Detail Action Report RPF के साथ साझा की जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय से प्राप्त हो जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
उपरोक्त मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम- अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री ए0 पी0 अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, सुरक्षा- कृष्ण कुमार वीके, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक- सुनील कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे- मंजुनाथ टीसी द्वारा ऑफलाइन तथा ADRM इज्जतनगर- अजय,ADRM मुरादाबाद- निर्भय नारायण सिंह,Sr. DSC RPF मुरादाबाद- मनोज कुमार,. DSC RPF इज्जतनगर- ऋषि पाण्डे, वन्य जीव प्रतिपादक राजाजी टाईगर रिजर्व- ललिता प्रसाद सहित आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा आनलाईन प्रतिभाग किया गया।