Friday , November 22 2024

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिये सरकारी धन का उपयोग जनविरोधी-कांग्रेस ।

लखनऊ,15,11,2021,Hamari Choupal

 

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सहित अपने अन्य नेताओं के कार्यक्रमो व सभाओं में भीड़ जुटाने के लिये गैर संवैधानिक,गैर लोकतांत्रिक तरीके से विकास मद के सरकारी धन का दुरूपयोग कर अपनी कंलकित छवि को चमकदार दिखाने का कृत्य कर रही है।

इसको तत्काल रोका जाना चाहिये ।उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने उपरोक्त आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की महोबा में होने वाली सभाओं के लिये राज्य सड़क परिवहन निगम की 1600 बसों के किराए के भुगतान की व्यवस्था सिंचाई विभाग से कराने का जिलाधिकारी महोबा ने सत्ता में बैठे किस व्यक्ति के इसारे पर यह पत्र लिखा है इसकी जांच के साथ सम्बंधित व्यक्ति से जनता के धन की तत्काल वसूली होनी चाहिये।उंन्होने कहा कि इसी तरह आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में केन्द्रिय गृहमंत्री की सभा में आज़मगढ़ व आस-पास के जनपदों से भीड़ जुटाने के लिए सरकारी खजाने से परिवहन मद में पी0डब्लू0डी0 से 40 लाख रूपया की धनराशि खर्च करना नियमो के विपरीत होने के साथ सरकारी खजाने का खुलेआम किया जा रहा दुरपयोग है।श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार विकास के लिए जनता से कर के रूप में वसूले गये धन के दुरूपयोग की एक नयी परिपाटी का सृजन कर रही है।जिसे स्वीकार नही किया जा सकता।उ0प्र0 कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने कहा कि मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ अपराध, दुष्कर्म, हत्या व अन्याय से पीड़ित जनता भजपा सरकार के भ्रमित करने वाले गढे गये आंकड़ो का सच जान गयी है।

और भाजपा के कार्यक्रमों से जनता ने मुह मोड लिया है इसलिए सरकारी खजाने व संभागीय परिवहन अधिकारियों पर दबाव बनाकर निजी वाहनों तक भीड़ जुटाने की जबरन परिवहन व्यवस्था करने व दबाव बनाकर अपनी सभाओं में भीड़ जुटाने का अक्षम्य अपराध कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में इसके पूर्व कभी भी भीड़ जुटाने के लिए इस तरह सरकारी धन के दुरूपयोग का प्रकरण सामने नहीं आया, सत्ता के लिए बेचौन रहने वाली भाजपा मंहगाई, बेरोजगारी, कुपोषण जैसे मामलों के साथ हत्या व अपराध के साथ विकास के हर मोर्चे पर विफल रही है वह हर विषय पर फर्जी आकड़े गढकर जनता को भ्रम में डालने के लिए सरकारी धन का लगातार दुरूपयोग कर रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी खजाने से यह जनता के धन की चोरी है,धन की चोरी करते पकड़ी गयी व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। जनता का भरोसा सरकार व भाजपा मे शेष नहीं वही वह अपनी विश्वसनीयता सभी मोर्चाे पर खो चुकी है।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *