Thursday , November 21 2024

सांसद मेनका संजय गांधी ने डीहढग्गूपुर गांव में समूह की महिलाओं के साथ किया मेहंदी का पौधरोपण।

09,11,2021,Hamari Choupal

सुल्तानपुर दौरे के तीसरे दिन  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डीहढग्गूपुर गांव में मेहंदी उपवन की स्थापना करते हुए समूह की महिलाओं के साथ पौधरोपण किया।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने पहाड़पुर,बौरा जगदीशपुर,कील्हापुर,डीहढग्गूपुर, भगवानपुर,लम्काना दूबेपुर, कूरेभार समेत एक दर्जन गांवों में जन चौपाल के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण किया।उन्होंने विभिन्न चौपालों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सवेरे 7:00 बजे से जनता दर्शन के माध्यम से दो तीन सौ लोगों की मुसीबतों को एसएचओं, लेखपाल व एसडीएम के माध्यम से समाधान कराती हूं।मैं हर गांव की मुसीबत जानने जाती हूं ।अभी तक हमने हजारों लोगों की मुसीबतों का समाधान कराया है।मैं जाति- पाति, वर्ग नहीं लोगों की मुसीबतें पूछ कर मदद करती हूं। उन्होंने कहा मैंने अब तक जिले में मेडिकल कॉलेज,तीन बिजली स्टेशन, दो थानों का निर्माण सहित बीसों सौगाते दी है।बिरसिंहपुर अस्पताल भी अगले महीने शुरू हो जाएगा।श्रीमती गांधी ने कूरेभार ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ भी किया। इसके साथ-साथ श्रीमती गांधी ने फुलौना गांव में धान की कटाई कर रहे किसान जंग बहादुर वर्मा के पूरे परिवार से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द जाना।श्रीमती गांधी ने किसान परिवार को एक पशु शेड तत्काल देने का आश्वासन दिया है।
सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किए जाने के लिए जनपद भर में मेहंदी उपवन की स्थापना का अभियान चलाया गया है।श्रीमती गांधी ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है की इस अभियान में समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।श्रीमती गांधी ने मेहंदी रोपण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा राजस्थान के सुजात जिले में मेहंदी लगाकर और हाथरस के किसान हींग की खेती कर मजबूत बन सकते हैं तो सुल्तानपुर के किसान क्यों नहीं बन सकते। श्रीमती गांधी ने लोगों को धान गेहूं की बजाय मेहंदी भीम बांस, हींग, सेब,नींबू आदि की खेती करने की सलाह दी।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि मेहंदी उपवन की स्थापना का यह अभियान जिले के 979 ग्राम पंचायतों में चलाया गया है।अब तक 100 से अधिक गांव को कवर कर लिया गया है। सांसद श्रीमती गांधी फुलवारी गांव में अग्नि पीड़ित विश्वनाथ यादव के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।सांसद मेनका संजय गांधी ने सोशल मीडिया एवं अखबारों में तोड़ मरोड़ कर चलाए जा रहे बयानों को निराधार बताते हुए कहां की वह कभी भी किसी पार्टी की निंदा नहीं करती।उन्होंने कहा कि वह अपने दल भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा करती हैं वह उनका हक है व दायित्व भी है।उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपनी जगह सही है,अब लोगों को तय करना है कि उन्हें कौन सा राजनीतिक दल पसंद है। सांसद श्रीमती गांधी ने चौपालों में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए पार्टी के टोल फ्री नंबर 750 540 3403 पर मिस कॉल करने को कहा। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी लोगों की सेवा करने की राजनीति करती है। आज कार्यक्रम में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संत बक्स सिंह चुन्नू ,सुमन सिंह,
प्रतिनिधि रंजीत कुमार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि र प्रात्येश सिंह बंटी, ब्लाक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत पांडे विजय सिंह रघुवंशी,संदीप पांडे, संदीप प्रताप सिंह, बृजेश वर्मा, संतोष दुबे, विवेक प्रशांत द्विवेदी रामचंद्र दुबे, बृजेश सिंह प्रधान, रत्नेश तिवारी आदि उपस्थित रहे

About admin

Check Also

मुसीबत का सबब बना गड्ढायुक्त सड़कों पर बरसाती पानी

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर और आसपास की हर सड़क न सिर्फ गड्ढायुक्त है, बल्कि बरसात में गड्ढों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *