Wednesday , November 27 2024

करवा चौथ की तैयारियों को लेकर खूब हुआ कारोबार

23,10,2021,Hamari Choupal

ऋषिकेश। करवा चौथ व्रत के लिये बाजारों में शनिवार को दिनभर ग्राहक उमड़े रहे। आभूषण, कपड़ा और कॉस्मेटिक सामान आदि का खूब कारोबार हुआ। मिट्टी का करवा और पूजन सामग्री खरीदने वाले ग्राहक भी दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए। शनिवार को करवाचौथ की खरीदारी के लिए खासकर कपड़े और ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ रही। सुहागिन महिलाओं ने खरीदारी करने के साथ ही हाथों पर मेहंदी भी लगवाई। करवाचौथ पर दुल्हन सा निखार पाने के लिए सैलून में महिलाओं ने फेशियल, मेनीक्योर-पेडीक्योर, हेयर कटिंग, कलरिंग और नेल आर्ट करवाया। सैलून संचालकों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कारोबार में 50 से 60 फीसदी बढ़ोतरी है। रविवार को सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए सोलह सिंगार कर निर्जला व्रत रखेंगी।

इस बीच बाजारों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली। जाम न लगे, इसके लिए यातायात पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है। खरीदारी के चलते दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। आभूषण व्यापारी हितेन्द्र पंवार ने बताया कि शनिवार को लाखों का कारोबार हुआ है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने आभूषण खरीदे हैं। व्यापारी आशीष कुमार ने बताया कि करवा चौथ व्रत के लिये मिट्टी के करवे ही अधिक खरीदे जाते है। करवा खरीदने को सुबह से महिलाएं बाजार में दिखीं।

About admin

Check Also

कोऑपरेटिव बैंकों में 167 चयनित अभ्यर्थियों को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को राज्य सहकारी संघ दीपनगर स्थित सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *