Sunday , November 24 2024
Breaking News

नई दिल्ली : टी-20 वल्डकप में तय हुए सुपर-12 के मैच, पाक के अलावा अन्य टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली ,23 ,10,2021,Hamari Choupal

 

टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाना है। इस महामुकाबले पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए ये पहला मैच है। सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया को सुपर-12 स्टेज में कुल पांच मैच खेलने होंगे, अब सभी टीमों का चयन हो गया है। टीम इंडिया को स्कॉटलैंड और नामीबिया से भी मुकाबला करना होगा।
सुपर-12 में टीम इंडिया के सभी मैचों की लिस्ट
– 24 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
– 31 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
– 3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
– 5 नवंबर- भारत बनाम स्कॉटलैंड
– 8 नवंबर- भारत बनाम नामीबिया
शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर सुपर-12 में जगह बनाई। नामीबिया के लिए ये ऐतिहासिक मौका है, ऐसे में अब उसे बड़ी टीमों से लडऩे का मौका मिलेगा जिसमें भारत जैसी टीम भी शामिल है। ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड के साथ हुआ है, जिसने राउंड-1 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसका ईनाम मिला सुपर-12 में जगह बनाकर।

टीम इंडिया को वर्ल्डकप जीतने का दावेदार माना जा रहा है। भारत के शुरुआती दो मुकाबले बड़ी टीमों के खिलाफ हैं, लेकिन बाकी तीन मुकाबलों पर भी नजऱ रखनी होगी। टी-20 मुकाबलों में कोई भी टीम पलटवार कर सकती है।
00

(अबू धाबी)ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

अबू धाबी ,23 अक्टूबर । ग्रुप एक की दो मजबूत टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ यहां कल से आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज होगा। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें शानदार शुरुआत करना चाहेंगी, जो उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान लय प्रदान करेगी। दोनों टीमों की तैयारियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने बीते दिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि भारत के खिलाफ उसे हार का सामना किया था।

दोनों टीमें के लिए सही संतुलन के साथ मैदान पर उतरना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों को यूएई की पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल सबसे बड़ी समस्या अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर का आउट ऑफ फॉर्म होना है, जिनका इस वर्ष आईपीएल सीजन भी अच्छी नहीं रहा है। वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में जहां शून्य, वहीं भारत के खिलाफ एक रन पर आउट हो गए थे, हालांकि अच्छी बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल अच्छे फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने 37 रन की अच्छी पारी खेली थी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का फॉर्म में होना उसके लिए टूर्नामेंट में अंत तक जाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। कप्तान तेम्बा बावुमा सहित एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और रैसी वान डेर डुसेन अच्छा खेल रहे हैं। डुसेन ने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतक (101) जड़ कर अन्य सभी टीमों को उनकी क्षमता से परिचित कराया था, हालांकि यह पहली बार नहीं है। उन्होंने इससे पहले कई बार अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है।

बहरहाल टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमें आज तक यह खिताब नहीं जीत पाईं हैं। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कोई आईसीसी खिताब भी नहीं जीता है, जबकि पांच वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब सहित कुल सात आईसीसी खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं। उल्लेखनीय है कि 2016 में खेले गए आखिरी टी-20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकाई टीम सुपर 10 चरण से आगे नहीं जा पाईं थी। ऑस्ट्रेलिया हालांकि टी-20 विश्व कप के 2010 संस्करण का रनर-अप रहा था।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *