गूलरभोज क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप कम भले ही हो गया हो, लेकिन जलाशय भीतर के गांव के ग्रामीणों की अभी दुश्वारियां कम नहीं हुई। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर उनके पुत्र अतुल पांडे ने गांव में जाकर भोजन, गैस सिलेंडर व राशन का वितरण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मुसीबत जलाशय भीतर के गांव कट पुलिया, कोपा बसंता, कोपा लाल सिंह, तिलपुरी और कोपा मुनस्यारी के लोगों के ऊपर आई है। पानी घुसने की वजह से कई घरों में अभी तक चूल्हे नहीं जल सके हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ग्रामीणों से फोन पर वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। अतुल पांडे द्वारा इन गांवों में करीब 150 परिवारों को भोजन के साथ ही अनाज व सिलेंडर का वितरण किया गया।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …