Thursday , November 21 2024

धूमधाम से मनाया महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कैनाल रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में विधायक मुन्ना चौहान ने ध्वजारोहण कर ध्वज पूजन किया। हालांकि कोविड संक्रमण के चलते इस बार शहर में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी।
विधायक चौहान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि सर्वज्ञ त्रिकालदर्शी थे। उनके मन में लोक उपहार की धुन समाई हुई थी। उन्होंने संसार के सामने एक ऐसा आदर्श स्थापित किया जिसकी रोशनी युगों तक लोगों को हमेशा सदमार्ग दिखाती रहेगी। कहा कि उस समय देव युग (सतयुग) बीत चुका था और मानव युग (त्रेता युग) शुरू हो चुका था। ऐसे समय में वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से और अपने जीवन आदर्शों से समाज को सही रास्ता दिखाया। कहा कि रामायण ऐसी रचना है जो युगों युगों से सनातन सत्य के रूप में हमारे साथ-साथ चल रही है। रामायण में हमारे लिए प्रभु श्रीराम की सीता जैसी साध्वी पत्नी, लक्ष्मण जैसे स्नेही भ्राता, भरत जैसे त्यागी भाई व हनुमान जैसे स्वामी भक्त सेवक प्रस्तुत करके महर्षि वाल्मीकि ने समाज के ऊपर बेहद उपकार किया है। इससे सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री राम जैसे पवित्र शब्द के उच्चारण से ही हमारा मुख संसार में उज्ज्वल हो रहा है। हम भारतवासी राम राज्य को ही अपना आदर्श रूप मानते हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा, अनुपमा टांक,वाल्मीकि समाज सभा के अध्यक्ष रितेश मचल, अमरदीप टांक, सुरेश चद्र, विवेक सिंह, नरेश कुमार, अनुज मचल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *