Sunday , November 24 2024
Breaking News

सीएम ने की आपदा पीड़ितों को 1.90 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा

19,10,2021,Hamari Choupal

रुद्रपुर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पीड़ितों एवं मकान टूट़ने वाले पीड़ितों को 1.90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने बताया कि कुमाऊं में राहत एंव बचाव कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से तीन हेलीकॉप्टर दिए गए हैं। तीनों को कार्य में लगा दिया गया है। वहीं उन्होंने जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बारे में अफसरों से जानकारी ली। कहा सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ है।

जलभराव से पीड़ित मोहल्ले संजय नगर खेड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने प्रशासन की तरफ से आपदा पीड़ितों को दी गई राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि किसी भी तरह से आपदा पीड़ितों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से हमें तीन हेलीकॉप्टर मिल गए हैं। जिससे आपदाग्रस्त इलाकों, ऐसी विषम परिस्थितियों से हम और बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम होंगे। मुख्यमंत्री ने जलभराव से पीड़ित परिवारों से बात की। पीड़ितों को 1.90 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात की। बोले, इसके अतिरिक्त जो भी संभव है वो किया जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक राजकुमार ठुकराल, डीएम रंजना राजगुरु, भाजपा नेता ललित मिगलानी मौजूद थे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *