ऋषिकेश,06,10,2021,Hamari Choupal
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर ऋषिनगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हो गई है। करीब चार सौ से अधिक पुलिस अधिकारी-जवान अभेद्य सुरक्षा चक्र की कमान संभालेंगे। भले ही पीएम हेलीकॉप्टर से एम्स आ रहे हो। लेकिन सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये हैं।
बुधवार को एम्स परिसर में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। निर्धारित समय से तीन घंटे पहले पुलिस जवानों की तैनाती होगी। इस दौरान सादी वर्दी में अधिकारी तैनात अधिकारी-कर्मचारियों पर नजर रखेंगे। आसमान से लेकर जमीन तक पीएम की चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस बल को निर्देशित किया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी की जानकारी प्राप्त कर ले। संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को दी जाए। केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए।
पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात अंदर जाने की अनुमति दी जाए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में ड्यूटी देने वाले समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर दें। थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशाला, होटलों, बस, रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक वी मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग, डीआईजी सुरक्षा कृष्ण कुमार वीके, डीएम आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।