Thursday , November 21 2024

विकास के नाम पर कांग्रेस व भाजपा ने सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का कार्य किया  : काला  

विकासनगर,16,09,2021,Hamari Choupal

 

उत्तराखंड क्रांति दल की डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान प्रदेश के विकास के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने पर जोर दिया गया। उक्रांद जिलाध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि क्षेत्रीय दल ही पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास का ढांचा खड़ा कर सकता है। राज्य बनने के बीस वर्षों में कांग्रेस व भाजपा ने विकास के नाम पर सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का कार्य किया है। पहाड़ी राज्य बनाने की मूल अवधारणा पर कार्य नहीं होने के चलते आज तक पहाड़ के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि उक्रांद ही इसका एकमात्र विकल्प है।

 

इसको देखते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उक्रांद की केंद्रीय अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि जब तक पहाड़ के लिए यहां के अनरूप नीतियां नहीं बनेंगी, तब तक रोजगार और पलायन की समस्या बनी रहेगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में भू-कानून, कृषि नीति, उद्यानीकरण, लघु उद्योग, पर्यटन आदि पर धरातल पर कार्य नहीं हो सका है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान शिव प्रसाद गोदियाल, देवेश्वरी बिडालिया, सीमा कुकरेती, बीना पंवार, दीपक उनियाल, यशवीर सिंह, शिव प्रसाद, लायक राम, मंगत राम, मुकेश रावत, कुसुम गोदियाल, किरन रावत आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *